Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

heaing logo

heaing logo

ठाकरे गट द्वारा पुर्णकलिक आयुक्त की मांग,,,


ठाकरे गट द्वारा पुर्णकलिक आयुक्त की मांग,,,

कल्याण ,कलम भूमी,प्रतिनिधी,,

ठाकरे गुट ने केडीएमसी में सक्षम और पूर्णकालिक प्रशासक की मांग उठाई ।

कल्याण- कल्याण डोबिवली मनपा में पूर्णकालिक और सक्षम प्रशासक नियुक्त करने की मांग शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे ) के विधानसभा सह संगठक रूपेश भोईर ने मुख्यमंत्री और राज्य के गृह सचिव से की है। 

मुख्यमंत्री और गृह सचिव को लिखे पत्र में रूपेश भोईर ने कहा है कि कल्याण डोबिवली मनपा मे पिछले तकरीबन पांच सालों से प्रशासक ही कार्यरत है। मगर आम नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और सभी विकास कार्य धीमी गति से किए जा रहे हैं । पांच सालों में एक भी प्रशासक ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है। यही वजह है कि तमाम तरह के कर अदा करने के बाद भी मनपा क्षेत्र की जनता पेयजल , सुरक्षित सडकों, नियोजनबद्ध सुखसुविधाओ से वंचित हैं । पांच  सालो में जनता से जमकर कर वसूला गया है मगर सुविधाएं नदारद हैं । रूपेश भोईर ने मुख्यमंत्री और गृह सचिव से मांग की है कल्याण डोबिवली मनपा में तुकाराम मुंढे जैसे सक्षम और कार्यशील अधिकारी को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.