शहीद' के बाद 'उपकार' से
भारत कुमार बन गए मनोज कुमार
कलम भूमी, विशेष प्रतिनिधी,
24 जुलाई 1937 को जन्मे मनोज कुमार यानी हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी का जन्म पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ था, जहाँ से विभाजन के दौरान उनका परिवार दिल्ली आ गया. यहाँ गोल मटोल, गोरे चिट्टे मनोज को सब गुल्लू कहते थे. उस समय उनके रिश्ते के मामा लेखराज भाखड़ी बम्बई फिल्म इंडस्ट्री में जाने माने निर्देशक थे. वो जब दिल्ली आए तो मनोज भी बन ठन कर मिलने पहुंचे, क्योंकि वो फिल्मों में जाने के सपने देखते थे. खैर लेखराज से बात करने पर उन्हें बम्बई बुला लिया और १९५७ की फिल्म फैशन में सहनायक का रोल दे दिया. लेकिन उन्हें सफलता का स्वाद नसीब हुआ १९६२ में हरियाली और रास्ता से. इसकी सफलता की भी कहानी है. तब तक मनोज की काफी फ़िल्में आ चुक थी, लेकिन कोई चली नहीं. हरियाली और रास्ता के एक सहायक निर्देशक ने उन्हें सुझाव दिया कि वे कल्याण के हाजी मलंग की जियारत कर आएं और मन्नत मांगे तो उनकी यह फिल्म ज़रूर हिट होगी. मरता क्या न करता वे वहां गए और फिल्म हिट होने के बाद दुबारा वहां गए.
इसके बाद तो उनकी गाड़ी चल निकली. ख़ासकर १९६५ में उनकी फिल्म शहीद हिट हुई जिसमें उन्होंने सरदार भगत सिंह का रोल किया था. इस फिल्म का एक फायदा ये हुआ कि तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री उनसे प्रभावित हुए और उन्होंने अपने नारे जय जवान जय किसान पर फिल्म बनाने को प्रेरित किया. इसमें मनोज की सास सविता बहन का भी हाथ था जो तब दिल्ली कांग्रेस की दिग्गज नेता थीं।
खैर मनोज कुमार ने यह फिल्म उपकार बनाई जो आज भी सुपर हिट है
हालांकि शास्त्री जी इसे नहीं देख पाए क्योंकि उसी बीच
उनकी मृत्यु हो गई थी।
उनके बचपन में जब दिल्ली में सुभाष चंद्र बोस की आईएनए से जुड़े लोगों का ट्रायल चल रहा था तो लाहौर के नौजवान और बच्चे जुलूस निकाल नारे लगाते थे, लाल किले से आई आवाज ढिल्लो, सहगल, शाहनवाज, इनमें मनोज भी शामिल होते। इस बीच स्वतंत्रता मिली, बंटवारा हुआ देश भारत-
पाकिस्तान में बंट गया। बंटवारे के बाद हुई हिंसा में उनके चाचा मारे गए। उनके पिता उन्हें लाल किला ले गए। दोनों ने वहां नारे लगाए। इसकी छाप उनके जीवन में पड़ी। वो दिल्ली के शरणार्थी कैंप में भी रहे। वहीं उनके भाई का जन्म होने वाला था। लेकिन हिंसा के बीच अस्पताल के लोग भी भूमिगत हो गए और बिना इलाज भाई मारा गया। यहीं से उनके मन में दंगों को लेकर नफरत हुई। लेकिन पिता ने जिंदगी में कभी दंगा मारपीट न करने की सीख दी। जिससे उनका हृदय परिवर्तन हुआ।
दिल्ली में ही उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई की। बचपन से ही उन्हें फिल्मों का बहुत शौक था। वह अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन उन्होंने फिल्मों में आने से पहले हिंदू कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली। वो दिलीप कुमार, अशोक कुमार और कामिनी कौशल से बेहद प्रभावित रहे।
उन्होंने बॉलीवुड को एक से एक हिट फिल्में दीं जिनमें उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, पूरब और पश्चिम, क्रांति ने उन्हें भारत कुमार बना दिया. उन्हें 2015 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। और फिर ४ अप्रेल २०२५ के दिन


