Neem Karoli Baba: सुबह की ये 3 आदतें बनाएंगी आपको सफल
नीम करोली बाबा की उपस्थिति में जो दिव्यता और शांति महसूस होती थी, वह आज भी कैंची धाम में बनी हुई है. उन्होंने सभी को सिखाया कि सच्चा अध्यात्म प्रेम, श्रद्धा और सेवा में ही बसता है. उनकी सीख को अमल में लाने से जीवन खुशहाल हो जाता है. आपके सारे बिगड़े काम ठीक होने लगते हैं.
आत्मिक और शारीरिक रूप से लाभ
नीम करोली बाबा मानते थे कि ब्रह्म मुहूर्त में जागना आत्मिक और शारीरिक रूप से अत्यंत लाभकारी होता है. यह समय ईश्वर से जुड़ने का श्रेष्ठ अवसर होता है, जब वातावरण शुद्ध और शांत होता है. बाबा के अनुसार, जो व्यक्ति इस समय जागता है, उस पर दैवीय कृपा बनी रहती है. यह मुहूर्त प्रार्थना, ध्यान और साधना के लिए आदर्श माना गया है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजे से 5:30 बजे तक होता है.
यह भी पढ़ें- नीम करोली बाबा ने बताया ऐसा महामंत्र, जो बदल सकता है आपकी किस्मत
यह भी पढ़ें- कंबल नहीं, नीम करोली बाबा का साक्षात आशीर्वाद, घर में ऐसे करें प्रयोग
सुख, समृद्धि और सफलता के लिए जरूरी
मान्यताओं के अनुसार, सुबह उठते ही व्यक्ति को अपनी हथेलियों के अग्रभाग का दर्शन करना चाहिए, क्योंकि उसमें देवी लक्ष्मी, सरस्वती और गोविंद का वास होता है. यह शुभ संस्कार दिन की सकारात्मक शुरुआत का प्रतीक है. इसके बाद स्नान करके इष्ट देव की पूजा और दीपक प्रज्वलित करना जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता को आकर्षित करता है.
मन को शांत रखने के लिए जरूरी
नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को मौन रहना सीखना चाहिए, क्योंकि मौन से मन शांत होता है और भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जब हम व्यर्थ बोलने या नकारात्मक सोच में ऊर्जा नहीं गवांते, तो वही ऊर्जा हमारे कार्यों में लगती है, जिससे सफलता मिलती है. मौन आत्मसंयम और आंतरिक शक्ति का प्रती

