Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

heaing logo

heaing logo

रतन मोहिनी दीदी के पुण्य स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन



तन मोहिनी दीदी के पुण्य स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 

कलम भूमि, कल्याण प्राधिनिधी,

ब्रह्माकुमारीज कल्याण सेवा केंद्र पर २० अप्रैल २०२५ दिन पर आदरणीय राजयोगिनी रतन मोहिनी दीदी जी के पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर एक भवानी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्था की वरिष्ठ राजीव गांधी सेवा केंद्र से जुड़े अनेक भक्तों में मिलकर दादी जी को स्नेहांजलि अर्पित की। कल्याण सट्टा की संचालिका आदरणीय 

राजयोगिनी अलका दीदी आदरणीय राजयोगिनी कुसुम दीदी ने डैडी जीके जीवन की प्रेरणादायक शिक्षाओं को याद करते हुए कहा कि दादी जी ने १०२ वर्ष की आयुष में इस नेशनल संसार को त्याग कर अव्यक्त परीक्षा रूप में परमधाम की यात्रा की। दादी रतन मोहिनी जी ब्रह्माकुमारी संस्था की मुख्य संचित के रूप में केवल एक कुशल प्रशासिका थी, बल्कि उनका जीवन उगम, और आत्मीयता परिपूर्ण था। उनके सात्रिध्य मैं हर कोई अपनेपन, स्नेह और दया का अनुभव करता था। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दादी जी के उच्च आदर्श निष्ठा, और आध्यात्मिक सेवाओं को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। दादी जी की शिक्षाएं और जीवन मूल्य भविष्यति वीडियो के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.