गांजा तस्करी करणे वाले पर डीसीपी
स्कॉट की स्पेशल टीम ठोस कारवाई
कलम भूमी, कल्याण प्रतिनिधी,
कल्याण- डीसीपी स्कॉट की स्पेशल टीम ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक ईरानी महिला सहित तीन सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखो गांजा बरामद किया है।
पकड़े गए गांजा तस्करों के नाम प्रथम तुकाराम गायकवाड (23), गोपाल गणपत भिड़े (45) और शहनाज तेजीब हुसेन ईरानी (65) बताया जा रहा है, जिन्हें कोलसेवाड़ी, बाजारपेठ और खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन की हद में पकड़ा गया है।परिमंडल-3 के डीसीपी अतुल झेंडे ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए डीसीपी स्कॉट की एक विशेष टीम बनाई गई है,
जो स्थानीय पुलिस स्टेशन की सहयोग से नशे के सौदागरों पर लगाम लगा रही है। पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाजारपेठ पुलिस स्टेशन की हद में पकड़ा गया आरोपी गोपाल भिड़े कल्याण के कॉलेजों में विद्यार्थियों को गांजा सप्लाई करता था। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम पीछे लगी थी, सोमवार को कोलीवाड़ा से बकरामंडी के बीच अमृतपर्ल के पास भिड़े को दबोच लिया।फिलहाल डीसीपी स्कॉट की टीम इन गांजा तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, और गिरोह के मुखिया का पता लगाया जा रहा है।


