माजीसा की लाडली बेटी यो द्वारा कल्याण में शोभा यात्रा का आयोजन,
कल्याण कलाभूमि प्रतिनिधि, श्री रामनवमी के त्यौहार के उपलक्ष में कल्याण में स्थानीक सामाजिक संगठनों द्वारा श्री राम जी के शोभायात्रा का आयोजन किया गया
स्थानिक मारवाड़ी गुजराती साउथ इंडियन केरलिय आदि सामाजिक संस्था द्वारा अपने पारंपरिक वेशभूषा में विविध प्रादेशिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया,
कल्याण के ऐतिहासिक दुर्गाडी किले से श्री राम की प्रतिमा को राथ में बिठाकर आरती पूजा करते हुए यात्रा की शुरुआत की गई,
दुर्गाडी किले से लाल चौकी सहजानंद देवी
अहिल्या माता चौक से लेकर लोकमान्य टीलक चौक से कल्याण के पुरातन पार नाका स्थित श्री राम मंदिर में शोभा यात्रा का समापन किया गया,
शोभा यात्रा का आयोजन माजी आमदार नरेंद्र पवार के नेतृत्व में किया गया,
समाज के सभी जाति धर्म के लोगों ने हिस्सा लेकर श्री राम शोभायात्रा बड़ी धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ कल्याण में निकाली गई है
विशेषकर मारवाड़ी समाज, गुजराती समाज, कैरलियन समाज ,आदि महिलाओं ने और पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा परिधान करते हुए सर पर पगड़ी धरण करते हुए रथ यात्रा की शोभा बढ़ाई, मारवाड़ी समाज की आराध्य देवी माजीसा की आरती तथा भजन और जय घोष के नारे लगाते हुए महिलाएं गीत संगीत की धुन पर नाचती नजर दिखाई दी है,
साउथ इंडियन कलाकारों ने अपने संस्कृतीक तथा सामाजिक पारंपरिक नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया
रामनवमी शोभा यात्रा में विशेष रूप से अय्यप्पा देवस्थान के प्रमुख बालन नायर,रवींद्रन सोमत सुनील शेट्टी आदि कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा परिधान करते हुए शानदार प्रदर्शन किया, गुजराती तथा मारवाड़ी समाज के मान्यवर गौतम सिंह राजपुरोहित, मारवाड़ी समाज महिला मंडल की शारदा रावल हुकुम कुमार संतोषी भैरव आदि महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर शोभायात्रा को सफल बनाया,


